Aadipurush Controversy: रामानंद सागर(ramanand sagar ramayan) की रामायण में लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले अभिनेता सुनील लहरी(actor sunil lahri) ने आदिपुरुष(adipurush) के निर्माताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि फिल्म बेहद निराश(adipurush review) करने वाली है। उन्होंने कहा, ”मुझे फिल्म (आदिपुरुष) किसी भी तरह से पसंद नहीं आई। किरदारों से लेकर निष्पादन तक, सब कुछ बिना तर्क के है। मुझे नहीं पता कि उन्होंने यह फिल्म(adipurush movie) किसके लिए बनाई है।’ उन्होंने भगवान हनुमान को सड़कों की भाषा बोलने पर मजबूर कर दिया। रावण को लोहा पीटते हुए दिखाया गया है, क्या वह लोहार है?”