बॉलीवुड एक ऐसी इंडस्ट्री है जो एक अभिनेता को रातों रात नाम, पैसा, शोहरत ये सब कुछ दे देती है…. लेकिन यह इंडस्ट्री जितनी तेजी से देती है उतनी ही तेजी से ले भी लेती है…… और कब एक सुपरस्टार स्ट्रगल करने लगता है यह किसी को पता नहीं होता…. कुछ ऐसी ही कहानी गोविंदा (Govinda) की है….. तो आइए जानते है इस रिपोर्ट में गोविंदा के कुछ ऐसे ही किस्से….