फेमस सिंगर जुबिन गर्ग का शुक्रवार, 19 सितंबर को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान निधन हो गया। उनकी मौत की खबर ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। अब उनका पार्थिव शरीर रविवार सुबह दिल्ली से गुवाहाटी लाया गया। जब शव गुवाहाटी पहुंचा तो जुबिन गर्ग की पत्नी, फिल्म प्रोड्यूसर गरिमा सैकिया गर्ग अपने आंसू रोक नहीं पाईं। वो रोती-बिलखती हुई ताबूत से लिपट गईं। शव फूलों से सजी एम्बुलेंस में था और जुबिन की फेवरेट ओपन जीप भी काफिले का हिस्सा थी, जिसमें उनका बड़ा सा पोर्ट्रेट लगा था।