Movie Review: कमज़ोर कड़ी है अजय देवगन की ‘शिवाय’; इमोशन और एक्शन से भरपूर है फिल्म

एक्शन, रोमांच और इमोशन से भरी हुई अजय देवगन की फिल्म शिवाय बॉक्स-ऑफिस पर रिलीज़ हो गई है। खास बात ये है िक इस फिल्म के डायरेक्टर खुद अजय देवगन ही हैं। अजय देवगन की सिंघम, सन ऑफ सरदार और गोलमाल ने बॉक्स-ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। इन दोनों फिल्म के एक्शन सींस और डायलॉग इतने बेहतरीन थे कि लोगों को याद रहे और उनकी ज़ुबान पर चढ़ गए।

लेकिन शिवाय में ऐसी कोई बात नहीं है, जो कि याद रहे। फिल्म की कहानी कमज़ोर है और लेंथ बहुत ज़्यादा है और एक समय आने पर ऐसा लगता है कि फिल्म कब खत्म होगी। ऐसा लगता है कि अजय देवगन खुद को दिखाने के लिए फिल्म को खींचे जा रहे हैं। फिल्म की कहानी काफी कमज़ोर है। न तो फिल्म के संवाद अच्छे हैं और कैरेक्टराइज़ेशन इतना कमज़ोर है कि कैरेक्टर आसानी से आपके गले नहीं उतरते और उनसे कनेक्शन नहीं हो पाता। इस फिल्म में अजय अपने किरदार को उतनी मज़बूती से पेश नहीं कर पाए जैसा कि सिंघम या सन ऑफ सरदार में कर चुके हैं। फिल्म में अगर कुछ ज़्यादा दिखाया गया है तो वो है अजय देवगन का एक्शन। अजय फिल्म में एक्शन करते हुए पहले जितने कनविंसिंग नहीं लग रहे हैं। फिल्म में बाकी कैरेक्टर्स की एक्टिंग भी एवरेज है। विलेन भी कोई खास असर नहीं डाल पाते। वहीं फिल्म के म्यूज़िक की बात करें तो फिल्म का म्यूज़िक अच्छा है। फिल्म में ढेरों एक्शन है जो कि अजय देवगन के फैन्स को पसंद आ सकते हैं लेकिन ये उम्मीद नहीं की जा सकती कि ये फिल्म इस फेस्टिव सीज़न में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल कर सके। हमारी तरफ से अजय देवगन की शिवाय को ढाई स्टार

और पढ़ें