Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan : ‘Bigg Boss’ फेम शहनाज गिल Salman-starrer ‘Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan’’ से बड़े पर्दे पर अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जो इस ईद पर रिलीज होगी। एएनआई से बात करते हुए शहनाज गिल(shehnaaz gill on pathaan) ने दर्शकों से फिल्म को ‘पठान’ की तरह ही सफल बनाने की अपील की। एएनआई से बात करते हुए शहनाज गिल ने कहा, ‘हमें सलमान सर से सीखने का अनुभव मिल रहा है, हम सलमान सर(salman khan kisi ka bhai kisi ki jaan ) को एक्शन करते देखेंगे। तो, स्क्रिप्ट क्यों सुनें बस इसे करें? वह भी मुझसे वैसे ही प्यार करता है जैसे वह दूसरों से करता है। हमारी बॉन्डिंग की वजह से मैं उनकी फिल्म का हिस्सा हूं। बिग बॉस के बाद मैंने अपने स्टाइल और लुक्स पर काम किया। मैंने हिंदी सीखने पर भी काम किया है। आप मुझे भविष्य में बढ़ते हुए देखेंगे। आपको फिल्म देखनी चाहिए सलमान सर लंबे समय के बाद कोई फिल्म कर रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि आप इसे खूब एन्जॉय करेंगे। जनता का धन्यवाद जो एडवांस बुकिंग में टिकट ले रहे हैं। आपको जाकर फिल्म देखनी चाहिए और भाईजान को उसी तरह सफल बनाना चाहिए जैसे आपने पठान को सफल बनाया।