Sanjay Leela Bhansali Movie Set: इन दिनों संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की हीरामंडी (heera mandi) के चारों ओर चर्चा है… हीरामंडी (heeramandi) को देखकर लगता है कि भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ने इसे बनाने में अपनी पूरी ती पूरी ताकत झोंक दी है …लेकिन हीरामंडी (heeramandi) के अलावा भी अगर हम बात करें तो…संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) का नाम सुनते ही…आपके दिमाग में क्या आता है….बड़े-बड़े सजे-धजे सेट… हेवी कपड़ों में हिरोइन…. चमक-धमक और हर बार की तरह….कभी न पूरी होने वाली एक दर्द भरी लव स्टोरी… इस वीडिइयो में हम बात करेंगे संजय लीला भंसाली के 5 सेट के बारे में….जिनकी कभी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी…भंसाली के ये सेट किसी महल से कम नहीं है…