“Disco Dancer – The Musical” पर अभिनेता Suniel Shetty और Salim Merchant क्या बोले?| Bollywood

बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की 1982 की हिट फिल्म से प्रेरित “डिस्को डांसर – द म्यूजिकल” नामक एक म्यूजिकल स्टेज प्रोडक्शन, 14 अप्रैल को मुंबई में एक भव्य प्रीमियर आयोजित करेगा। म्यूजिक प्रोडक्शन हाउस सारेगामा और बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी इस संगीत विचार को इंडिया पोस्ट में लेकर आए। प्रीमियर में दिवंगत बप्पी लाहिड़ी के चार्टबस्टर ट्रैक को बॉलीवुड संगीतकार सलीम-सुलेमान द्वारा रीक्रिएट किया जाएगा।