Saif Ali Khan Discharged: सैफ को लेने पहुंचे Kareena Kapoor और Sara, घर पर लगाए गए CCTV Camera

Saif Ali Khan Discharged: सैफ अली खान के शरीर पर 6 गहरे जख्म थे। उनमें से दो जख्म इतने गहरे थे कि सर्जरी के जरिए उनका इलाज किया गया। उनकी गर्दन पर 10 सेंटीमीटर लंबा चाकू का निशान था और पीठ पर रीढ़ की हड्डी में गहरा घाव था। डॉक्टर्स ने उनकी रीढ़ की हट्टी के पास से 2.5 से 3 इंच लंबा चाकू का टुकड़ा निकाला है। चाकू उनकी

स्पाइनल कोर्ड से केवल 2mm दूर था। डॉक्टर्स का कहना है कि अगर वो थोड़ा भी गहरा होता तो सैफ के पैरालाइज होने का खतरा था। इंटरनेट पर इस वक्त सैफ अली खान के इलाज के खर्चे की खूब चर्चा हो रही है। इसके साथ ही उनका मेडिकल क्लेम डॉक्यूमेंट इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनका 35.95 का क्लेम है और 25 लाख रुपये खर्च हुए नजर आ रहे हैं।

#saifalikhan #saifalikhannews #kareenakapoor #kareenakapoorkhan

और पढ़ें