नेशनल क्रश बनीं रश्मिका मंदाना हो गई हैं 26 साल की, राजामौली ने किया ‘नाचो-नाचो’ का डांस स्टेप।

रामचरण (Ramcharan) ने RRR के पूरे क्रू को सोने के सिक्के बाटे हैं, जिसकी एक तरफ RRR लिखा है और दूसरी तरफ रामचरण का नाम लिखा है। इंडिया की नेशनल क्रश बन चुकीं रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) आज 26 साल की हो गई हैं। कर्नाटक में जन्मीं रश्मिका ने अभी तक के अपने कैरियर में मात्र 14 फिल्में की हैं, फिर भी वो आज कई सारे सीनियर स्टार्स को टक्कर

देती हैं। कारण है उनकी लंबी सी हिट फिल्मों की लिस्ट। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का शो ‘Lock Upp’ अपने अलग कॉन्सेप्ट के कारण काफी पसंद किया जा रहा है। शो में आए सभी प्रतिभागी किसी ना किसी कॉन्ट्रोवर्सी में रह चुके हैं। इंटरनेट सेंसेशन पूनम पांडे (Poonam Pandey) भी इस शो का हिस्सा है।

और पढ़ें