रविना टंडन पर भारी पड़ सकता है टाइगर का फोटोशूट, नियम तोड़ने के चक्कर मिल सकती है कड़ी सजा

हाल ही में रवीना टंडन ने सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी इंजॉय करने पहुंची थीं. इस दौरान वो अपना फोटोग्राफी वाला प्रोफेशनल कैमरा लेकर भी पहुंची थीं. जंगल सफारी के दौरान उन्हें एक टाइगर रोड क्रॉस करता हुआ दिखाई दिया. एक्ट्रेस को फोटोग्राफी का मौका दिखा तो वो फौरन जिप्सी से निकल कर इस टाइगर को शूट करने लगीं.