बहुत जल्दी शनाया कपूर को लॉन्च करने जा रहे हैं करण जौहर, ‘पृथ्वीराज’ की रिलीज़ डेट में फिर हुए बदलाव।

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फ़िल्म Jayeshbhai Jordaar की रिलीज़ डेट का भी दर्शकों को काफी दिनों से इंतज़ार है। फाइनली इस मूवी की रिलीज़ डेट भी सामने आ गयी है। यश राज फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म Jayeshbhai Jordaar का वीडियो रणवीर सिंह ने अपने सोशल मीडिया से शेयर किया है। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म Prithviraj की रिलीज डेट में एक बार फिर बदलाव हुआ

है, हालांकि इस बार रिलीज डेट में डिले नही बल्कि इंतजार कम होने की खुशी है। बता दें कि फिल्म अब एक हफ्ता पहले सिनेमाघरों में आजाएगी। करण जौहर (Karan Johar) ने हिंट दी है कि वो बहुत जल्दी 3 स्टार्स को लॉन्च करने वाले हैं। करण ने फ़िल्म Bedhadak का पोस्टर शेयर किया है, जिसमे लक्ष्य (Lakshya), शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) और गुरफतेह (Gurfateh Singh) हैं।

और पढ़ें