बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने अपनी आखिरी फिल्म मर्दानी में अपनी अपीयरेंस से सभी को बेहद इंप्रेस किया था और अब रानी वैसा ही जादू अपनी अपकमिंग फिल्म हिचकी से बिखेरने की तैयारी में है। इस फिल्म की शूटिंग रानी ने शुरु कर दी है। यश राज फिल्मस ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। इस ट्वीट के साथ 18 सेकेंड का एक वीडियो भी शेयर किया गया। रानी शादी र
मां बनने के बाद एक लंबे ब्रेक थी। लेकिन अब रानी हिचकी फिल्म के जरिए कमबैक की पूरी तैयारी में हैं। यशराज बैनर के तले बनने वाली इस फिल्म को सिद्धार्थ मल्होत्रा डायरेक्ट करेंगे और मनीष शर्मा इसे प्रोड्यूस करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक हिचकी में रानी का कैरेक्ट बेहद पॉजिटिव और इन्सपायरिंग और यह एक ऐसी महिला की कहानी है जो अपनी सबसे बड़ी कमजोरी को अपनी सबसे बड़ी ताकत बना देती है। हिचकी प्रोड्यूसर के तौर पर मनीष शर्मा की तीसरी फिल्म है। इससे पहले उन्होंने दम लगाके हईशा और मेरी प्यारी बिंदु प्रोड्यूस की है।
… और पढ़ें