Randeep Hooda Marriage: रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने बीते दिन अपनी गर्लफ्रेंड लिन (Lin Laishram) से मणिपुरी रीति-रिवाज (Manipuri Custom) से शादी कर ली. एक्टर ने अब अपनी वेडिंग (Randeep Lin Wedding) की प्यारी तस्वीरें शेयर कर तमाम रस्मों की झलक दिखाई है. लिन ने जो लहंगा पहना था उसे पोटलोई/ Potloi कहते हैं. ये एक तरह की गोलाकार स्कर्ट होती है, जिसे ढेर सारे स्टार्च में डुबोये मोटे कपड़े से बनाया जाता है ताकि वो एक जगह पर टिकी रहे. इसके ऊपर फिर सैटिन या वेळ;वेलवेट के कपड़े का इस्तेमाल होता है. साथ ही कई तरह के जड़ाऊ धातुओं से सजाया जाता है. ये ड्रेस मणिपुर के मैतेई समुदाय (Meitei Community) की दुल्हन पहनती है. जबकि उसके गले में जो माला होती है वो यहां मिलने वाले Jasmine/ चमेली के फूलों से बनाई जाती है. इन्हें Kundo कहा जाता है. इसका भी अपना महत्व है. नए जोड़े को इन्हें ज़िन्दगी भर संभल कर रखना होता है. लड़की अपनी शादी के दिन अपना Kundo हार ख़ुद बनाती है.