राखी सावंत(rakhi sawant) ने कहा है कि वह आदिल खान दुर्रानी(adil khan) से मिलने जेल में गई थीं। लेकिन वह राखी से बात करने को तैयार नहीं है। राखी सावंत ने कहा, “मैं मीडिया के सामने उसका पूरा चिट्ठा खोलूंगी। मैं शांत नहीं बैठने वाली हूं।” अक्षय कुमार (akshay kumar)और इमरान हाशमी(imran hashmi) पुणे में अपनी फिल्म सेल्फी का प्रमोशन करने पहुंचे। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (the kashmir files)को एक्टर प्रकाश राज(prakash raj) ने बकवास फिल्म कहा था अब अनुपम खेर(anupam kher) ने इस बात का जवाब दिया है।