बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान पर अपनी फिल्म रईस के प्रमोशन के दौरान कोटा रेलवे स्टेशन की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और दंगा करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। इस बात की जानकारी एक सरकारी रेलवे अधिकारी ने दी। GRP पुलिस स्टेशन के SHO ने बताया कि यह केस मंगलवार की रात को GRP ने रेलवे कोर्ट के दिशा निर्देश के तहत दर्ज किया है। जिसने कोटा रेलवे
स्टेशन के विक्रेता की याचिका सुनी थी। अपनी शिकायत में इस विक्रेता ने आरोप लगाया है कि 23 जनवरी को जब शाहरुख अपनी फिल्म रईस का प्रमोशन करने के लिए कोटा पहुंचे थे तब उनके फैंस ने काफी हंगामा किया। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि जब सुपरस्टार अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस के अपने कोच के गेट पर खड़े थे तो उन्होंने वहां से कुछ फेंका। जिसे पकड़ने के लिए उनके फैंस भागे और उनके बीच हाथापाई होने लगी जिसमें उनकी ट्रॉली पलट गई और उसमें रखा सामान बर्बाद हो गया। साथ ही उन्हें चोट भी लगी। SHO ने बताया कि विक्रेता की शिकायत पर शाहरुख खान के खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है।
… और पढ़ें