अल्लू अर्जुन की फिल्म *पुष्पा 2: द रूल* आखिरकार थियेटर्स में रिलीज हो गई है, और इसे लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। इस क्रेज के कारण भगदड़ मच रही है, जिसमें लोग घायल हो रहे हैं, और एक महिला की मौत भी हो चुकी है। साथ ही, उसका बच्चा भीड़ में दबने की वजह से अस्पताल में गंभीर हालत में है। फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं, जबकि इसे सुकुमार ने निर्देशित किया है।