Bollywood Legend Pran Special: दादा साहेब फाल्के अवार्ड (Dada Sahib Phalke Award) विजेता प्राण की गिनती बॉलीवुड के उन चुनिंदा सितारों में होती है, जो खलनायक होते हुए भी अपने दौर के तमाम नायकों पर भारी थे…चाहे डैशिंग लुक हो या दमदार डायलॉग डिलेवरी, प्राण की पॉपुलैरिटी किसी हीरो से कम नहीं थी…जब प्राण खलनायक थे, तब भी दिलीप, राज, देव की तिकड़ी पर भारी पड़ते थे और जब वो चरित्र अभिनेता का किरदार निभाने लगे तब भी उनकी फीस सुपर स्टार अमिताभ बच्चन से भी ज्यादा होती थी….. प्राण का जन्म 12 फरवरी 1920 को हुआ पुरानी दिल्ली के बल्लीमरान में हुआ…. उनका पूरा नाम प्राणा कृष्ण सिकंद था…… उन्हे प्यार से लोग प्राण कहते हैं…. उन्होंने हिंदी सिनेमा (Hindi Cinema) में ज्यादातर विलेन का किरदार निभाया…. हालांकि 1940 से लेकर 1947 तक उन्होंने हीरो के किरदार निभाए….