बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर(bollywood actress swara bhaskar) ने फहाद अहम(fahad ahmad) से शादी कर ली है। शादी के बाद एक्ट्रेस ने रिसेप्शन(reception) रखा, जिसका लुक ट्विटर पर शेयर किया है। अब इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए VHP नेता साध्वी प्राची(sadhvi pragya) ने कुछ ऐसा लिख दिया है जिसके लिए लोग उन्हें ही ट्रोल कर रहे हैं। कोटा फैक्ट्री(kota factory) का सीजन 3 जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाला है। नेटफ्लिक्स(netflix) ने एक वीडियो शेयर करके ये जानकारी दी है।
