Happy Birthday Prabhu Deva: Indian Michael Jackson के नाम से बुलाते हैं फैन्स

प्रभुदेवा ने पांच भारतीय भाषाओं, तमिल, तेलगू, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ जैसी फिल्मों में भी काम किया है लेकिन अक्सर डांस के कारण चर्चा में रहने वाले प्रभुदेवा एक बार अपने अफेयर के कारण भी सुर्खियों में आ गए थे। साउथ की मशहूर एक्ट्रेस नयनतारा ने प्रभुदेवा से शादी करने के लिए अपना धर्म तक बदल लिया था। एक्टिंग और डांस में अपना जलवा दिखाने के बाद प्रभुदेवा ने डायरेक्शन

और प्रोडक्शन में हाथ अजमाया और वे इसमें भी कामयाब हुए। प्रभुदेवा ने 13 फिल्मों का डायरेक्शन किया तो वहीं 4 फिल्मों के प्रोड्यूसर रह चुके हैं.प्रभुदेवा राउडी राठैड़ और वांटेड जैसी सुपरहिट फिल्में बना चुके हैं। डांस के लिए दो बार बेस्ट कोरियोग्राफर का अवॉर्ड जितने वाले प्रभुदेवा को उनके फैन इंडिनय माइकल जैक्सन और गॉड ऑफ डांस के नाम से भी जानते हैं।

और पढ़ें