25 अक्तूबर से छठ का पावन पर्व शुरू हो रहा है। इस मौके पर भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह का नया गाना रिलीज हुआ है। खास बात ये है कि गाने में उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार का जिक्र किया है। गाने के बोल हैं ‘घाटे चलले मोदी नीतीश’। गाने को पवन सिंह ने गाया है और गाना लिखा है अशोक शिवपुरी ने। गाने का म्यूजिक दिया है रत्नेश सिंह ने और डायरेक्ट किया है गोल्डी जायसवाल ने।
