Maratha Mandir में ‘Pathaan’ और DDLJ की Screening एक साथ, Boycott पर खुलकर बोले Fans

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) स्टारर ‘पठान’ (Pathaan) का फीवर दुनिया के सिर चढ़कर बोल रहा है. चार साल बाद बड़े पर्दे पर किंग खान (King Khan) के कमबैक का फैंस जमकर जश्न मना रहे हैं और ‘पठान’ भी सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है. वहीं मुंबई का फेमस सिंगल-स्क्रीन सिनेमा मराठा मंदिर (Maratha Mandir) भी पठान (Pathaan) की रिलीज़ के जश्न में शामिल हो गया है…अब यह ‘पठान’ और ‘दिलवाले दुल्हनिया

ले जाएंगे’ (DDLJ) की एक साथ स्क्रीनिंग कर रहा है.

और पढ़ें