Amitabh Bachchan Special :बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन(amitabh bachchan birthday) को करोड़ों फैन्स सिने जगत का भगवान मानते हैं। हर रविवार उनके बंगले के बाहर सैकड़ों की भीड़ बस एक झलक पाने के लिए जुटी रहती है। मगर एक वक्त ऐसा भी था कि बिग बी(amitabh bachchan birthday) की को-स्टार रह चुकी परवीन बॉबी ने उन पर ऐसा इल्जाम लगाया कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री(bollywood industry) चौंक उठी। आरोप था जान से मारने की कोशिश करने का। ये बात फिल्म शान(shaan) की शूटिंग के दौरान की है।
