Parineeti Raghav Engagement: आज पक्के ‘इशकजादे’ बनेंगे राघव-परिणीति!

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के रिलेशनशिप की चर्चा तब शुरू हुई जब दोनों एक रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हुए स्पॉट हुए. ये इसी साल मार्च महीने की बात है. इसके बाद कपल अक्सर एक-दूसरे के साथ नजर आने लगे. बताया जाता है कि परिणीति और राघव ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पढ़ाई की है. तब से दोनों एक-दूसरे को जानते हैं. हालांकि, दोनों की डेटिंग की खबरें कुछ

महीने पहले आनी शुरू हुईं. इसके बाद कपल कभी डिनर डेट तो कभी आईपीएल मैच देखते हुए स्पॉट होने लगे. राघव चड्ढा और परिणीति की सगाई में पंजाब के सीएम भगवंत मान, मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल समेत कई दिग्गज लोग शामिल हुए. वहीं, प्रियंका चोपड़ा ने भी कजिन परिणीति चोपड़ा की सगाई में शिरकत की. कपल ने 150 मेहमानों को अपनी सगाई में शिरकत करने के लिए आमंत्रण दिया था.

और पढ़ें