Nita mukesh ambani cultural centre: 31 मार्च को मुंबई में नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र( nita mukesh ambani cultural centre) के भव्य उद्घाटन के मौके पर रेड कार्पेट पर अपनी मशहूर हस्तियों को चलते हुए देखें। बॉलीवुड(bollywood celebrities) के प्रमुख नेताओं से लेकर प्रमुख राजनीतिक नेताओं ने अपनी उपस्थिति से इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।