बेटी को लेकर भावुक हुए सिंगर निक जोनस, घर की लगी TV गिनाने पर ट्रोल हो गए शाहरुख खान।

अमेरिकी गायक (American Singer) निक जोनास (Nick Jonas) ने हाल ही में पहली बार अपनी और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस (Malti Mary Chopra Jonas) के बारे में बात की. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) बीते 23 मई (May) को दिल्ली (Delhi) में एक इवेंट (Event) में हिस्सा लेने आए थे। इसी दौरान मीडिया (Media) से बातचीत में उन्होंने अपने घर को लेकर तमाम बातें कहीं।

एक्टर (Actor) ने कहा उनके घर ‘Mannat’ में 30 से 40 लाख (Lakh) रुपये के तो टीवी (T.V) ही लगे हैं। फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) ने हाल ही में मुंबई (Mumbai) के YRF स्टूडियो (Studio) में अपने सेलिब्रिटी (Celebrity) दोस्तों के लिए 50 साल की उम्र (Age) में एक भव्य जन्मदिन की पार्टी (Birthday Party) रखी। इस अवसर पर कई सेलिब्रिटी कपल्स (Celebrity Couples) को क्लिक किया गया।

और पढ़ें