Entertainment News: सुशांत सिंह राजपूत मामला (Sushant Singh Rajput Case) फिर से गरमा गया है। कूपर अस्पताल (Cooper Hospital) की मोर्चरी में काम करने वाले रूपकुमार शाह (Roopkumar Shah) नाम के कर्मचारी ने सनसनीखेज दावा किया है। इसके बाद सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने इस मामले में सीबीआई से दोबारा जांच (CBI Enquiry) करने की मांग की है। पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma Suicide Case) की खुदकुशी पर उनके को-स्टार और प्रेमी शीजान खान (Shezan Khan) की बहनों शफाक नाज (Shafaq Naaz) और फलक नाज (Falaq Naaz) ने बात करते हुए आधिकारिक बयान जारी किया है। IIFA के 23वें संस्करण के लिए नामांकन सामने आ गए हैं।