शाहरुख़ और अनुष्का की फिल्म का नया गाना लॉन्च

शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म जब हैरी मेट सेजल का नया गाना बीच बीच में रिलीज कर दिया गया है। यह दूसरा गाना है इससे पहले राधा रिलीज किया गया था जो काफी रोमांटिक था। वहीं बीच बीच में एक पार्टी नंबर है। पांचवे मिनी ट्रेलर में दिखाया गया था कि सेजल यानी अनुष्का शर्मा अपनी खोई हुई सगाई की अंगूठी की तलाश में हैं। और वो अपने

इस मिशन में जबर्दस्ती हैरी को शामिल कर लेती हैं। हालिया रिलीज गाना दिखाता है कि कैसे यह स्टार्स उस अंगूठी की खोज मे निकले हैं और उनका यह टास्क कई मुसीबतें भी खड़ी कर देता है। इस गाने में दोनों एक्टर्स की केमिस्ट्री जबर्दस्त दिखाई गई है.

 

 

और पढ़ें