Nana Patekar Viral Video: बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर (Nana Patekar) का बीते दिन एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वो सेल्फी लेने आए शख्स को थप्पड़ मारते हुए नजर आए थे। मामला वाराणसी में फिल्म ‘जर्नी’ की शूटिंग के दौरान का था। इस वीडियो के सामने आने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। अब बढ़ते इस पूरे मामले को लेकर नाना पाटेकर ने सफाई दी और माफी मांगी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें थप्पड़ कांड को लेकर सफाई देते हुए देखा जा सकता है।