नागिन मौनी रॉय की ही तरह दिखता है उनका भाई

टीवी स्टार मौनी रॉय आज एक आम से खास चेहरा बन चुकी हैं। टेलीविजन की दुनिया में सीरियल नागिन ने उन्हें एक नई पहचान दिलाई। लाइट्स, कैमरा के आगे तो वह एक स्टार सेलेब्रिटी हैं। लेकिन घर में अपनों के बीच मौनी सेलेब बन कर नहीं रहतीं। मौनी के छोटे भाई भी हैं, वह उनके साथ हंसती-खेलती और बाकी भाई-बहनों की तरह लड़ती झगड़ती और फिर प्यार भी करती हैं।

मौनी के छोटे भाई का नाम है मुखर रॉय। दिखने में मौनी और उनके भाई मुखर दोनों एक जैसे ही लगते हैं। जी हां, यकीन न हो तो खुद देखें दोनों भाई बहनों की तस्वीरें।

मौनी सोशल मीडिया में बहुत ज्यादा एक्टिव रहती हैं। आए दिन वह अपनी नई-नई तस्वीरें नए पोज के साथ शेयर करती रहती हैं। साल 2016 में मौनी ने ये तस्वीरें अपने सोशल अकाउंट पर शेयर की थीं। इन तस्वीरों में मौनी के साथ हू-ब-हू उनके जैसे दिखने वाले उनके छोटे भाई मुखर नजर आ रहे हैं। दोनों के चेहरे आपस में बहुत मेल खाते हैं। मौनी और मुखर के नयन-नक्श में ज्यादा फर्क नहीं है।

और पढ़ें