कंगना रनौत 3 अक्टूबर, शुक्रवार को लंबे वक्त बाद रैंप पर उतरीं और आते ही सबका दिल जीत लिया। वो डिजाइनर राब्ता बाय राहुल के ब्राइडल ज्वैलरी कलेक्शन ‘सल्तनत’ के लिए शोस्टॉपर बनीं। राब्ता बाय राहुल ने अपने इंस्टाग्राम पर कंगना का रैंप वॉक करते हुए वीडियो शेयर किया। वीडियो देखते ही फैन्स कमेंट्स में तारीफों की बरसात करने लगे। किसी ने कहा, “ओजी रैंप क्वीन!”, तो कोई बोला “कंगना को रैंप पर कोई नहीं हरा सकता।”