रवीना टंडन की कमबैक फिल्म ‘मातृ-द मदर’ का ट्रेलर रिलीज हुआ; इंसाफ के लिए लड़ती नजर आएंगी रवीना

रवीना टंडन के मातृ द मदर ने यह साबित कर दिया है कि वह बॉलीवुड इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रसेस में से एक हैं क्योंकि रवीना ने अपनी कमबैक फिल्म के लिए हमारे देश का एक सीरियस इश्यू चुना है। ये फिल्म एक मां की जिंदगी के ईर्द-गिर्द घूमती है जो मेल डॉमिनेटिड समाज में अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने का जिम्मा उठाती है। ये ट्रेलर निश्चित तौर पर आपको गूज

बम्मपस देगा और आपको सन्न कर देगा। ये ट्रेलर दिखाएगा कि कैसे एक मां जो कि कानून का पालन करती है वह कैसे कानून को अपने हाथ में लेने के लिए मजबूर होती है। इस फिल्म की कहानी दिल्ली में आधारित है और ये 21 अप्रैल को रिलीज होगी। इस फिल्म में रवीना के अलावा दिव्या जागडले, अनुराग अरोड़ा भी नजर आएंगे।

और पढ़ें