Lock upp में सारी हदें पार,पायल और शिवम ने तोड़े सभी नियम, कार ऐक्सिडेंट में घायल हुई तनुश्री दत्ता

कंगना रनोट के शो ‘लॉक अप’ आए दिन किसी न किसी वजह से लगातार सुर्खियों में बना रहता है।। इस कॉन्ट्रोवर्शियल शो में रोज कोई न कोई बखेड़ा देखने को मिलता रहता है। जीत के जुनून की वजह से लॉकअप के अंदर कैदियो के बीच तगड़ी लड़ाई देखने को ​मिल रही है। इसी क्रम में शो के एपिसोड में ​शिवम शर्मा और पायल रोहतगी के बीच जबरदस्त झगड़ा देखने को

​मिला। इस झगड़े में दोनों कंटेस्टेंट ने शो के नियमों का ध्यान न रखते हुए सारी हदें पार कर दी।’लॉक अप’ शो का एक नया वीडियो सामने आया है, इस वीडियो में पायल रोहतगी और शिवम शर्मा एक दूसरे के सामने खड़े हो कर चिल्ला रहे हैं। इसी बीच जब पायल ने शिवम से चले जाने को कहा। इस पर शिवम ने पायल पर उन पर थूकने का आरोप लगा दिया। वहीं शिवम ने पायल से बदला लेने का एक तरीका निकाला। शिवम पूरे वक्त बताते रहे कि पायल किस तरह उन्हें लगातार टॉर्चर करती हैं।

और पढ़ें