‘लॉक अप’ शो का एक नया वीडियो सामने आया है, इस वीडियो में पायल रोहतगी और शिवम शर्मा एक दूसरे के सामने खड़े हो कर चिल्ला रहे हैं। इसी बीच जब पायल ने शिवम से चले जाने को कहा। इस पर शिवम ने पायल पर उन पर थूकने का आरोप लगा दिया। वहीं शिवम ने पायल से बदला लेने का एक तरीका निकाला। शिवम पूरे वक्त बताते रहे कि पायल किस तरह उन्हें लगातार टॉर्चर