ऐसा लगता है कि कमाल आर खान ने अजय देवगन के साथ विवादों में रहने की ठान रखी है। एक बार फिर KRK ने कुछ ऐसा कर दिया है जिसके चलते वह कॉन्ट्रोवर्सी में आ गए हैं। दरअसल गुरुवार को दुबई में KRK शिवाय की स्क्रीनिंग में पहुंचे थे जहां उन्होंने फिल्म के पहले सीन को रिकॉर्ड कर उसे अपने ट्विटर अकाउंट पर अपलोड कर दिया और उस पर कैप्शन
लिखा कि शिवाय अगली फ्लॉप फिल्म ‘रॉक ऑन 2’ के ट्रेलर के साथ शुरू हो रही है। इसी के साथ उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा शिवाय का पहला सीन। ये क्लिप काफी लोगों ने शेयर किया लेकिन जब KRK को अपनी गलती का एहसास हुआ तो उन्होंने इस ट्वीट को हटा दिया। लेिकन इसके बाद KRK यहीं नहीं रुके। उन्होंने एक के बाद एक ट्वीट कर करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की तारीफ की और शिवाय की आलोचना की। एक ट्वीट में KRK ने लिखा कि शिवाय को अच्छी ओपनिंग नहीं मिली। फिल्म की शुरुआती 30 मिनट में अजय देवगन सिर्फ पहाड़ों में कूद रहे हैं। इसी के साथ KRK ने शिवाय की तुलना हिम्मतवाला और एक्शन जैक्सन से करते हुए इसे एक बुरी फिल्म बताया। साथ ही KRK ने यह भी ट्वीट किया कि शिवाय बुलगारिया की वेश्यावृत्ति की कहानी है, तो भारतीय इसे क्यों देखें। KRK ने एक और ट्वीट में लिखा कि वह अजय की फिल्म शिवाय बॉक्स-ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करती है तो वह पूरी ज़िंदगी अजय देवगन के ऑफिस में ऑफिस ब्वॉय के तौर पर काम करेंगे। KRK के इन ट्विट्स पर फिलहाल अजय देवगन की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन इससे यह साफ होता है कि दोनों के बीच झगड़ा अभी भी जारी है।
… और पढ़ें