बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान और एक्टर सैफ अली खान अपने आने वाले बच्चे का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। करीना कपूर प्रेग्नेंट हैं और दिसंबर में अपने बच्चे को जन्म देने वाली हैं। और इसे लेकर सैफ और करीना दोनों काफी एक्साइटेड हैं। करीना को हाल ही में एक स्टोर में शॉपिंग करते देख गया। करीना अपने बेबी बंप के साथ काफी खूबसूरत नज़र आ रही थी। एक
तरफ जहां करीना अपने आने वाले बच्चे के लिए शॉपिंग कर रही हैं वहीं सैफ भी करीना से दूर विदेश में अपने बच्चे के लिए शॉपिंग कर रहे हैं। सैफ के करीबी सूत्र ने बताया कि करीना इस हालत में ट्रेवल नहीं कर सकती इसलिए सैफ उन्हें हर गिफ्ट की तस्वीर भेज रहे हैं। सैफ ने अपने आने वाले बच्चे के लिए एक तीस हज़ार रुपए का प्रैम फाइनल किया है। आज कल बेबी बंप के साथ करीना के कई फोटोशूट सामने आ रहे हैं। हाल ही में करीना ने महबूब स्टूडियो में किसी मैगज़ीन के लिए फोटोशूट करवाया। जिसकी फोटोज़ सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुईं। साथ ही करीना ने डिज़ाइनर सब्यसाची के लिए बेबी बंप के साथ रैंप वॉक भी की थी।
… और पढ़ें