बॉलीवुड की हॉट एंड ग्लैमरस एक्ट्रेस और नवाब खानदान की बहू करीना कपूर खान आज अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं। 21 सितंबर,1980 को मुंबई में पंजाबी मूल के कपूर खानदान में जन्मी करीना कपूर फिल्म अभिनेता रणधीर कपूर और अभिनेत्री बबीता की छोटी बेटी, राज कपूर की पोती और पृथ्वीराज कपूर की परपोती हैं। एक्टिंग इंस्टिट्यूट में एडमिशन लेने से पहले करीना लॉ करने में इंटरेस्टेड थी। लेकिन बाद
में उन्होंने फिल्मों में करियर बनाने का मन बना लिया। साल 2000 में जब करीना एक्टिंग इंस्टिट्यूट में ट्रेनिंग ले रही थीं उस वक्त उन्हें ऋतिक रोशन के साथ कहो न प्यार है ऑफर हुई थी। लेकिन हीरो सेंट्रिक फिल्म मानते हुए करीना ने इसे रिजेक्ट कर दिया। करीना ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म रिफ्यूजी से की थी। इस फिल्म के लिए करीना को बेस्ट फीमेल डेब्यू का अवॉर्ड भी मिला था। करीना के पिता रणधीर कपूर उन्हें अभिनय से दूर रखना चाहते थे। जिस वजह से उनके माता-पिता के बीच काफी मतभेद पैदा हो गए। यहां तक कि उनकी मां ने बेबो और उनकी बड़ी बहन करीश्मा कपूर को साथ लेकर घर छोड़ दिया और अलग रहने लगी। कभी खुशी कभी गम की शूटिंग के दौरान करीना का नाम ऋतिक रोशन के साथ जोड़ा गया था। लेकिन ऋतिन ने सुज़ैन से शादी कर इन खबरों को झूठा साबित कर दिया था। साल 2004 में फिदा फिल्म की शूटिंग के दौरान करीना और शाहिद कपूर के बीच अफेयर शुरु हुआ, यहां तक कि करीना ने शाहिद के लिए नॉनवेज खाना भी छोड़ दिया था। लेकिन साल 2007 में शाहिद से ब्रेकअप के बाद टशन फिल्म की शूटिंग के दौरान करीना और सैफ की दोस्ती हुई। दोनों का रिश्ता दोस्ती से आगे बढ़ा और दोनों ने अपने रिश्ते की बात पब्लिक कर दी। इसके बाद साल 2014 में करीना और सैफ ने शादी कर ली। करीना आजकल अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। करीना इस साल के अंत तक मां बन जाएंगी। करीना की ज़िंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए, लेकिन इन सबको पार कर उन्होंने बॉलीवुड में अपना मुकाम बनाया और फिल्म-जगत का एक जाना- माना चेहरा बनीं।
… और पढ़ें