करीना कपूर ने रखी हाऊस पार्टी; आकर्षक लुक में दिखी सारा अली खान

हाल ही में मदर बनी करीना कपूर खान और उनके पति सैफ अली खान ने अपने कुछ क्लोज फ्रेंड्स के लिए एक हाउस पार्टी रखी। सारा अली खान इस पार्टी में मौजूद थी और उनकी अपीयरेंस ने हमें उनका दीवाना बना दिया। डैनिम शोट्स, ब्लैक टॉप, हाई बूट्स और एक स्लिंग बैग के साथ सारा का लुक परफेक्ट था। खबरें ये भी हैं कि सारा जल्द ही बॉलीवुड में अपना

डेब्यू करने जा रही हैं। करिश्मा कपूर अपने रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड संदीप तोषणीवाल के साथ पार्टी में आई। सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान अपने पति कुनाल खेमू के साथ पार्टी में अपीयर हुईं। हम जल्द ही करीना को उनकी आने वाली फिल्म वीरे दी वेडिंग में देखेंगे। इस फिल्म को शशांक घोष ने डायरेक्ट किया है। और इसमें बेबो के साथ सोनम कपूर और स्वरा भास्कर भी स्क्रीन शेयर करती हुई नजर आएंगी।

और पढ़ें