अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं करण जौहर, 29 मई को IPL के बीच आएगा लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर।

करण जौहर (Karan Johar) बॉलीवुड टाउन (Bollywood Town) में सबसे लोकप्रिय और चर्चित हस्तियों में से एक हैं। 25 मई (May) को KJO अपना 50 वां जन्मदिन मना रहे हैं, और खबर है कि रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) के निर्देशक विशेष अवसर पर यश राज स्टूडियो (Yash Raj Studio) में एक भव्य पार्टी (Grand Party) की मेजबानी (Host) करेंगे। आमिर खान (Aaamir

Khan) की लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) साल की सबसे बहुप्रतीक्षित हिंदी फिल्मों में से एक है, और दर्शकों को जल्द ही फिल्म (Film) का पहला ट्रेलर (Trailer) देखने को मिलेगा। तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah ) की ‘दयाबेन’ उर्फ अभिनेत्री दिशा वकानी (Disha Vakani) ने अपने दूसरे बेटे का स्वागत किया है।

और पढ़ें