कुछ वक्त के लिए बंद हो जाएगा ‘द कपिल शर्मा शो’

कॉमेडियन सुनील ग्रोवर जैसे ‘द कपिल शर्मा शो’ के लकी चार्म थे। उनके शो से अलग होते ही इसके साथ कई सारे विवाद जुड़ गए। फ्लाइट में हुए विवाद से कपिल की गुडविल भी खराब हुई। ज्यादातर लोग जो कपिल के पक्ष में थे उन्हें एक बुरा शख्स समझने लगे। खबरें तो इस तरह की भी आईं कि गिरती टीआरपी के चलते शो किसी भी वक्त बंद हो सकता है।

हालांकि डीएनए की एक रिपोर्ट के मुताबिक शो बंद करने की बात तो दूर मेकर्स इसके दूसरे सीजन की तैयारी में हैं। नए सीजन में कुछ परिवर्तन में भी किए जाएंगे। डीएनए को उनके एक सूत्र ने बताया- इस बार वाला फॉर्मेट अपना काम कर चुका है।अली असगर और चंदन प्रभाकर का शो से जाना और भारती और चंदन का वापसी करना एक अलग मामला है। हमें यह महसूस होता है कि शो के एक कायापलट की जरूरत है।

और पढ़ें