बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अक्सर अपने बयानों की वजह से विवादों में रहती हैं। कंगना ने कहा कि सावरकर, लक्ष्मीबाई, सुभाषचंद्र बोस इन लोगों की बात करूं तो ये लोग जानते थे कि खून बहेगा लेकिन ये नहीं चाहते थे कि हिंदुस्तानी- हिंदुस्तानी का खून न बहाए। Netflix की नई सीरीज ‘Decoupled’ में मुख्य किरदार में R. Madhavan और Surveen Chawla नजर आएंगे। यह गुड़गांव के एक ऐसे couple की कहानी है, जो इस फैसले पर पहुंचने के लिए काफी जद्दोजहद कर रहे हैं कि उन्हें एक साथ रहना चाहिए या रिश्ता तोड़ देना चाहिए। वेब सीरीज 17 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर प्रसारित की जाएगी। बॉलीवुड के महानायक Amitabh Bachchan इन दिनों ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ से सोनी टीवी पर खूब धमाल मचा रहे हैं। अमिताभ बच्चन के शो में हर शुक्रवार को सितारों की महफिल सजती है। इस सप्ताह भी शानदार शुक्रवार में बॉलीवुड के सितारे शिरकत करेंगे, वे कोई और नहीं बल्कि कॉमेडी किंग Kapil Sharma और बॉलीवुड के मशहूर एक्टर Sonu Sood हैं।