फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल हुई कंगना

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी अप-कमिंग फिल्म मणिकर्णिका की शूटिंग के दौरान घायल हो गई हैं। इसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करावाया गया। दरअसल, फिल्म मणिकर्णिका में एक सीन के दौरान कंगना के सिर पर चोट लग गई थी। मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार कंगना इस फिल्म की शूटिंग हेदराबाद में कर रही थीं। यह फिल्म का एक फाइटिंग सीन था, सीन का शॉर्ट लेते समय अचानक कंगना के

सिर पर चोट लग गई और वह घायल हो गईं। इसके चलते उनके माथे से खून बहने लगा।

रिपोर्ट के मुताबिक यूनिट के लोगों ने बताया, कि इसके बाद तुरंत कंगना को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं उन्हें आननफानन में आईसीसीयू में ले जाया गया। इस दौरान कंगना के माथे पर 15 स्टिचिज आए हैं। फिल्हाल कंगना को कुछ दिनों के लिए अस्पताल में ही अंडर-ऑबजर्वेशन रखा गया है।

और पढ़ें