Kangana Ranaut Tweet : Lal Singh Chaddha को बताया बेचारा, Amir Khan ने की थी उनकी तारीफ!

Bollywood actress Kangana Ranaut अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। कंगना आए दिन अपने किसी न किसी बयान को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में कंगना ने आमिर खान को लेकर ट्वीट किया. एक्ट्रेस के इस ट्वीट ने इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है. अपने ट्वीट में कंगना आमिर को बेचारा कह रही हैं. दरअसल, Amir Khan से हाल ही में एक सवाल पूछा गया कि

राइटर शोभा डे Shobha De की भूमिका के लिए कौन सी अभिनेत्री परफेक्ट हैं, जिसके जवाब में आमिर ने इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेस के नाम लिए, जिनमें Deepika Padukone, Priyanka Chopra और Alia Bhatt के नाम शामिल थे… लेकिन ऐसा क्या हुआ की कंगना ने उन्हें बेचारा ही कह दिया!

और पढ़ें