सलमान खान से पूछना चाहती हैं सोनाक्षी सिन्हा- “कब होगी आपकी शादी?”

 

एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा जिन्होंने सलमान खान के साथ दबंग और दबंग 2 में देखा गया, वह सलमान खान से वही सवाल पूछना चाहती हैं जो मीडिया सलमान से अकसर पूछता है। कि कब होगी सलमान की शादी। गुलाबी 2.0 सॉन्ग लॉन्च के मौके पर सोनाक्षी से पूछा गया कि वह जर्नलिस्ट होने के नाते किससे और क्या सवाल पूछना चाहती हैं। सुनील सिप्पी की डायरेक्ट की  हुई फिल्म नूर 21 अप्रैल को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। फिल्म में सोनाक्षी एक जर्नलिस्ट नूर का किरदार निभा रही हैं और इसमें दिखाया गया है कि एक हादसे के बाद नूर की जिंदगी कैसे बदलती है।
और पढ़ें