अपनी आने वाली फिल्म ‘फोर्स-2’ के प्रमोशन में जुटे जॉन अब्राहम कलर्स चैनल के शो ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ में कुछ खफा-खफा नज़र आए। शो के दौरान जॉन इतने नाराज़ हो गए कि वह शो के बीच में से ही उठ कर चले गए। दरअसल जॉन शो में अपनी को-स्टार सोनाक्षी सिन्हा के साथ फिल्म के प्रमोशन के लिए आए थे। लेकिन शो के दौरान कृष्णा ने जॉन की पिछली फिल्मों
जैसे कि पाप और दूसरी कुछ फिल्मों का मज़ाक उड़ाया। जॉन को कृष्णा के मज़ाक करने का अंदाज़ पसंद नहीं आया और वह वहां से चले गए। कृष्णा ने खुद इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि जॉन को उनके मज़ाक का बुरा लगा और उन्होंने शो के दौरान सोनाक्षी के साथ स्टेज पर डांस करने से भी मना कर दिया। कृष्णा ने बताया कि वह जॉन को मनाने के लिए और उनसे माफी मांगने के लिए उनके पीछे भागे लेकिन तब तक जॉन चले गए। आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि इससे पहले पार्च्ड फिल्म की एक्ट्रेस तनिष्ठा चटर्जी पर भी कृष्णा ने रेसिस्ट कमेंट किया था, जिस कारण वह शो छोड़ कर चली गई थीं।
… और पढ़ें