Ulajh Trailer Review: एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (janhvi kapoor) की फिल्म उलझ (ulajh) का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है। उलझ के ट्रेलर में अंतर्राष्ट्रीय कूटनीति की नई और उच्च-दांव वाली दुनिया की झलक दिखाई गई है। जाह्नवी (janhvi kapoor) की फिल्म के ट्रेलर पर बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया (shikhar pahariya) का रिएक्शन सामने आया है। शिखर (shikhar pahariya) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम के स्टोरी में उलझ का ट्रेलर शेयर किया। ट्रेलर के साथ ही शिखर (shikhar pahariya) ने लिखा कि माइंड ब्लोन