13 मई से ZEE5 पर देख सकेंगे The Kashmir Files, बोनी कपूर ने याद किया जान्ह्वी-अर्जुन कपूर का बचपन।

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की मोस्ट अवेटेड फ़िल्म ‘Jayeshbhai Jordaar’ का ट्रेलर आज रिलीज़ हो गया और ट्रेलर को हर तरफ से अच्छे रिस्पांस भी मिल रहे हैं। ट्रेलर देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि फ़िल्म में कॉमेडी के तड़के के साथ कन्या भ्रूण हत्या जैसे एक गंभीर मुद्दे पर संदेश भी है। सिनेमाघरों पर धमाल मचाने के बाद अब The Kashmir Files OTT प्लेटफॉर्म में अपना जादू दिखाने

के लिए बिल्कुल तैयार है। द कश्मीर फाइल्स 13 मई 2022 को ZEE5 पर रिलीज़ हो रही है। अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) की शार्ट फिल्मों की श्रृंखला के लिए फिल्मकार सुधीर मिश्रा ने तापसी पन्नू (Tapsee Pannu) के अभिनय वाले छोटे हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है।

और पढ़ें