Jawan Review: Shah Rukh Khan की फिल्म ने उड़ाया असली गर्दा, फैंस को मिला जबरा मजा | Jawan Movie

Jawan Review: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की जवान (Jawan) ने तगड़ा वाला मजा दे दिया है। जैसी उम्मीद इस फिल्म (jawan movie) से की गई थी, उससे भी कई गुना ज्यादा बेहतर ये निकल गई है। ये कहना गलत नहीं होगा कि जवान (Jawan) ने असली गदर (Gadar) मचा दिया है। एक्शन हो, रोमांस हो, डायलॉगबाजी हो, हर डिपार्टमेंट में वो छा गए हैं। बाकी जबरा फैन्स(shahrukh khan fans)

को और ज्यादा जबरा करने के लिए हमारा Jawan Review तो आपकी सेवा में हाजिर है ही?

और पढ़ें