Jawan Movie Review: शाहरुख खान(shahrukh khan) की फिल्म ‘जवान’(jawan) को दर्शकों का पहले से ही अच्छा रिस्पॉन्स मिलने लगा है। शाहरुख खान(shah rukh khan) की ‘जवान’ 7 सितंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज(jawan release) हो चुकी है। ये फिल्म(jawan) इतिहास रचने वाली है। रिलीज से पहले ही फिल्म एडवांस बुकिंग(jawan collection) से 51.17 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है। फिल्म के ट्रेलर(jawan trailer) से लेकर गाने सब लाजवाब हैं। रिलीज से ठीक एक दिन पहले ‘जवान’ के गानों का ज्यूकबॉक्स रिलीज कर दिया गया। जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। ‘जिंदा बंदा’, ‘चलेया’, ‘नॉट रमैया वस्तावैया’ से लेकर फिल्म के अन्य गानों को फैंस का शानदार रिएक्शन(jawan movie reaction) मिला है। टीजर, ट्रेलर और उसके बाद फिल्म के बेहतरीन गानों ने शाहरुख के फैंस का क्रेज दोगुना कर दिया। ये ही कारण है कि रिलीज से पहले ही शाहरुख(shahrukh khan) की फिल्म ने हाफ सेंचुरी पूरी कर ली। ये फिल्म एडवांस बुकिंग के मामले में ‘बाहूबली’ और ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।