Sushmita Sen Heart Attack: 47 की Age में Sushmita Sen को आया Heart Attack, क्या Menopause बना कारण?

ऐक्ट्रेस सुष्मिता सेन(actress sushmita sen) ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम पोस्ट(instagram post) पर उन्हें हार्ट अटैक(heart attack) आने का खुलासा किया। सुष्मिता(sushmita) ने बताया कि दो दिन पहले उन्हें दिल का दौरा पड़ा जिसकी वजह से उन्हें एंजियोप्लास्टी करानी पड़ी। पूर्व मिस यूनिवर्स(miss universe) इतनी ज्यादा फिटनेस फ्रीक(fitness freak) है उसके बावजूद इस उम्र में दिल का दौरा पड़ना हैरान करने वाला है।