Entertainment News: कंट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ (bigg boss ott) का तीसरा सीजन काफी चर्चा में है। शो (bigg boss) में कंटेस्टेंट्स के बीच काफी तकरार देखने के लिए मिल रही है। वीकेंड का वार में कंटेस्टेंट की सांसे थमी रहती हैं कि कौन घर से बेघर होने वाला है। हर हफ्ते एक या दो कंटेस्टेंट को एविक्ट किया जाता है। ऐसे में ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ (bigg boss 3) से अभी तक चार कंटेस्टेंट्स का पत्ता साफ हो चुका है। और इसी कड़ी में पिछले हफ्ते वड़ा पाव गर्ल उर्फ चंद्रकि दीक्षित (chandrika dixit) भी शो से बाहर हो चुकीं है.. ऐसे में दर्शकों की दिलचस्पी इस बात को जानने में है कि आखिर वड़ा गर्ल बिन बॉस (bigg boss) से कितने पैसे लेकर निकली है.. ऐसे में सियासत डॉट कॉम की रिपोर्ट के हवाले से कहा जा रहा है कि चंद्रिका (chandrika dixit) एक हफ्ते के लिए करीब 70 हजार रुपए चार्ज कर रही थीं। इस लिहाज से तीन हफ्ते में वो करीब 2.10 लाख रुपए का अमाउंट घर लेकर गई हैं।