[jwplayer MBnZBT31]
कपिल शर्मा के टीवी कॉमेडी शो ‘कपिल शर्मा शो’ पर इस हफ्ते भारतीय क्रिकेट टीम के पठान ब्रदर्स पहुंचे हुए थे। पठान ब्रदर्स यानि इरफान पठान और यूसुफ पठान के साथ शो के सेट पर उनके पिता भी आए थे। कपिल शर्मा और इनके साथी कॉमेडियन भारती सिंह, चंदन प्रभाकर और सुमोना ने मिलकर खूब हंसी मजाक किया। साथ ही साथ कपिल के पूछने पर इन क्रिकेटर्स ने अपने बचपन से जुड़ी यादें भी साझा कीं। यूसुफ ने कहा, “बचपन में इरफान पठान मुझसे ज्यादा वर्क ऑउट करते थे और फिट रहते थे। इस वजह से मुझे पैरेंट्स से बहुत डांट खानी पड़ती थी
… और पढ़ें